भाजपा से निकाला गया तो मेरे लिए होगा ‘अच्छा दिन’ : यशवंत
BJP के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बगावती तेवर और तीखे करते हुए आज कहा कि पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करती है तो वह उनके लिए बहुत ‘अच्छा दिन’ होगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-05 23:05 GMT
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बगावती तेवर और तीखे करते हुए आज कहा कि पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करती है तो वह उनके लिए बहुत ‘अच्छा दिन’ होगा।
श्री सिन्हा ने कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की पुस्तक ‘टाइडिंग्स ऑफ ट्राब्ल्ड टाइम्स’ का विमोचन करते हुए कहा कि वर्तमान हालात पर वह जो कुछ बोल रहे हैं वही सचाई है।
वह सच बोलने से डरते नहीं हैं क्योंकि डर और लोकतंत्र एक साथ नहीं चल सकता है।