आपके हाथ में विकेट हैं तो आप किसी भी लक्ष्य काे हासिल कर सकते हैं: ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने कहा कि जब हमने गेंदबाजी शुरू की तो हम थोड़ा दबाव में थे, लेकिन अमित मिश्रा ने लगातार विकेट लेकर हमारी मैच में वापसी कराई;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-21 17:29 GMT
चेन्नई। पांच बार आईपीएल की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ यहां मंगलवार को आईपीएल 2021 के 13वें मुकाबले में शानदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि जब हमने गेंदबाजी शुरू की तो हम थोड़ा दबाव में थे, लेकिन अमित मिश्रा ने लगातार विकेट लेकर हमारी मैच में वापसी कराई।
पंत ने कहा, “ मिशी भाई (अमित मिश्रा) के साथ-साथ अन्य गेंदबाजों ने मुंबई को 137 रन पर रोक कर शानदार काम किया। हम इस मैच में ललित यादव को खेलाना चाहते थे। वह एक अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसे हम तैयार करना चाहते हैं। वह ऐसी पिचों पर चमत्कार कर सकते हैं। हमने इस मैच में यह सीखा कि अगर आपके हाथ में विकेट हैं तो आप किसी भी लक्ष्य काे हासिल कर सकते हैं। ”