बालको में भर्ती हो तो स्थानीय को दें प्राथमिकता
बालको प्रबंधन द्वारा कोरबा जिले पर बालको के स्थानीय बेरोजगारों को उपेक्षित कर धमतरी में की जा रही भर्ती के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की गई है;
कोरबा। बालको प्रबंधन द्वारा कोरबा जिले पर बालको के स्थानीय बेरोजगारों को उपेक्षित कर धमतरी में की जा रही भर्ती के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की गई है।
युवा नेता युगल शर्मा ने कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बालको प्रबंधन द्वारा हाल ही में बीएससी और बी कॉम स्तातक पास धमतरी के महाविद्यालय में कैंपस सलेक्शन का आयोजन कर बालको में भर्ती के लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
इस पर घोर आपत्ति है। जब बालको को 51 फीसदी शेयर वेदांता के द्वारा खरीदा गया था तब प्रबंधन ने बार-बार स्पष्ट किया था कि स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देंगे। श्रमिक संगठनों सेे भी प्रबंधन ने कहा था कि स्थानीय बेरोजगारों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। प्रबंधन अब अपने कथन से मुकर रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि इस बात पर आपत्ति नहीं है कि छत्तीसगसढ़ की प्रतिभाओं को मौका मिल रहा है बल्कि इस बात पर असमति है कि जब कोरबा जिले में पर्याप्त 22 महाविद्यालय संचालित हैं तो पहले मौका स्थानीय बेरोजगारों को दिया जाना चाहिए न कि अन्य जिलों को। बालको प्लांट से निकलने वाले राख एवं अन्य प्रदूषित पदार्थ से स्थानीय लोग परेशान हैं।
बालको के पास खुद का कोई ऐश डेम नहीं है इसलिए खुले में राख को फेंक दिया जाता है। विसंगतियों के बावजूद यदि स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी की जाती है तो इसका विरोध करेंगे। कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि बालको प्रबंधन को रोजगार सृजन के मौके पर स्थानीय बेरोजगारों को वरियता की प्रथम सूची में रखने निर्देशित किया जाना।