काम करना है तो हफ्ता देना होगा

कविनगर क्षेत्र में एक बिल्डर की कंस्ट्रक्शन साइट पर नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों द्वारा स्टाफ के साथ मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है;

Update: 2017-12-12 15:55 GMT

गाजियाबाद।  कविनगर क्षेत्र में एक बिल्डर की कंस्ट्रक्शन साइट पर नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों द्वारा स्टाफ के साथ मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। घटना आदित्य वर्ल्ड सिटी के पाल्म इंफ्रा प्रोजेक्ट में हुई।

आरोप है कि रविवार शाम को नकाबपोश तीन बदमाश हाथों में पिस्टल और डंड़े लेकर बिल्डर की साइट पर पहुंचे और स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने उनसे कहा कि अगर बिल्डर को यहां काम करना है तो उन्हें हफ्ता देना होगा। घटना बाद से बिल्डर का स्टाफ दहशत में है। बिल्डर के सिक्योरिटी मैनेजर ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कविनगर थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

सीओ सेकंड आतिश कुमार सिंह का कहना है कि मौके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जाएगा।  साइट के सिक्योरिटी अफसर बाबूराम ने बताया कि रविवार को कंपनी के फील्ड अफसर सचिन और कुछ अन्य कर्मचारी ऑफि स में थे। इसी दौरान तीन बदमाश आए। जिनके पास पिस्टल और डंडे थे।

उन्होंने आते ही पहले सचिन पर डंडे से हमला किया और बाद में सभी को हथियारों के बल पर लेकर रंगदारी मांगी। बाबूराम ने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी है कि अगर यहां काम करना है तो उन्हें हफ्ता देना होगा। गाजियाबाद में बिना उन्हें कुछ माल दिए काम आगे नहीं बढ़ता है। हालांकि हफ्ता क्या और कितना इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में बिल्डर को धमकी देने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं सीओ का कहना है कि पूर्व में हुई घटना में सिक्योरिटी गार्डों को लेकर विवाद सामने आया था। केस दर्ज किया जा रहा है। पीड़ितों और बिल्डर से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि पुलिस की एक टीम को बदमाशों की तलाश में लगा दिया गया है।

Tags:    

Similar News