जान है तो जहान है : मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के गंभीर खतरों के प्रति लोगो को सचेत करते हुए कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें तथा कुछ दिनों तक घर से बाहर निकलना भूल जाएं क्योंकि जान है;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के गंभीर खतरों के प्रति लोगो को सचेत करते हुए कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें तथा कुछ दिनों तक घर से बाहर निकलना भूल जाएं क्योंकि जान है तो जहान है।
श्री मोदी ने आज रात राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आपका घर से बाहर पड़ने वाला हर एक कदम इस बीमारी को घर में लेकर आएगा, इसलिए घर से बाहर निकलना क्या होता है इसे भूल जाएं।
उन्होंने कहा, “ कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता-पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी। कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं। सोशल डिस्टेंसिंग हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की साइकिल को तोड़ना ही होगा। कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित रहे चीन, अमेरिका, इटली, ईरान आदि देशों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है और विशेषज्ञ भी यही कह रहे हैं कि कोरोना वायरस से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है सामजिक दूरी। समाज के लोग एक दूसरे से अलग-थलग रहेंगे तो यह बीमारी भी उनसे दूर रहेगी।