दूल्हा बदला तो युवती ने शादी से किया इंकार

उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात को बैरंग वापस जाना पड़ा जब वरमाला के समय दुल्हन ने अपने सपने के राजकुमार की जगह दूसरा युवक देख कर विवाह से इंकार कर दिया।;

Update: 2020-07-02 10:18 GMT

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात को बैरंग वापस जाना पड़ा जब वरमाला के समय दुल्हन ने अपने सपने के राजकुमार की जगह दूसरा युवक देख कर विवाह से इंकार कर दिया।

दरअसल, बाढटिंगरा गाँव मे बीती रात मैनपुरी जिले के हरचंद पुर गाँव से एक बारात आयी थी। द्वारचार की रस्मों के बाद जयमाल का समय आया। दुल्हन अपनी सखियों के साथ स्टेज पर आयी और ज्यों ही उसने वरमाला डालने के लिये नजरे ऊपर उठायी कि उसे फोटो में दिखाये गये युवक की जगह दूसरा व्यक्ति दिखा। स्टेज पर ही दुल्हन ने वरमाला डालने से इंकार कर दिया।

युवती के परिजनाे ने भी वर के पिता और उसके परिजनो से विरोध दर्ज कराया और देखते ही देखते बारात में विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामला गर्म होते देख कई बाराती मौके से खिसक लिये।

लड़की के परिजनो ने इस मामले में जसरथपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News