अगर सरकार सही है तो जेपीसी की जांच से डर कैसा :सावंत

 लोकसभा में आज उस समय भारी हंगामा देखने को मिला;

Update: 2019-01-02 17:55 GMT

नई दिल्ली । लोकसभा में आज उस समय भारी हंगामा देखने को मिला, जब सावंत ने कहा कि हमने नहीं कहा कि राफेल गलत है। जैसे बोफोर्स को लोग कहते हैं कि बोफोर्स सही था, डील गलत थी। वैसा ही राफेल के लिए लोग कहते हैं कि राफेल सही है, डील गलत है।

शिवसेना सांसद सावंत ने कहा कि सबसे बड़ी वेदना की बात यह है कि 2001 से बात चल रही है और न सुखोई आया, न राफेल आया।

सावंत ने प्रश्न किया कि अगर यूरो फाइटर की कीमत कम थी तो उसके साथ दोबारा मोलभाव क्यों नहीं किया गया।

Tags:    

Similar News