सिंगापुर वार्ता सफल रही तो किम को अमेरिका आने का न्यौता देंगे: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यदि सिंगापुर वार्ता सफल रहती है तो वह किम जोंग उन को अमेरिका आने का न्यौता देंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-08 11:46 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यदि सिंगापुर वार्ता सफल रहती है तो वह किम जोंग उन को अमेरिका आने का न्यौता देंगे।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हो सकता है कि अगली मुलाकात व्हाइट हाउस में हो।"
उन्होंने कहा, "यदि सब कुछ ठीक रहता है तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें अमेरिका आने का निमंत्रण दूंगा। मुझे लगता है कि वह भी इसके पक्ष में होंगे।"
ट्रंप ने किम जोंग उन के साथ आगामी बैठक के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि यह बैठक सफल होने जा रही है। मुझे नहीं लगता है कि यह सिर्फ एक बैठक तक ही सीमित रहेगी। यह कई दशकों तक चलने वाला है।"