अगर सिंधिया मुख्यमंत्री बनते हैं तो छोड़ दूंगा सीट: महेंद्र सिंह

सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहीं मौजूद थे;

Update: 2018-11-26 14:48 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक कांग्रेस विधायक ने पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है।

कोलारस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं इसी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने कल दोपहर रन्नोद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आती है एवं सिंधिया मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं 16 दिसंबर को अपनी सीट उनके लिए खाली कर दूंगा।

विधायक ने दावा किया कि सिंधिया यहीं से चुनाव लड़ेंगे। 

सभा के दौरान सिंधिया भी वहीं मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News