अगर मेरा बयान गलत था, तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं: दलाई लामा
तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने पिछले दिनों एक ऐसा बयान दिया था जिसपर सियासी पारा गरमा गया था और आज उन्होंने अपने इसी बयान को लेकर माफी मंगी है;
नई दिल्ली। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने पिछले दिनों एक ऐसा बयान दिया था जिसपर सियासी पारा गरमा गया था और आज उन्होंने अपने इसी बयान को लेकर माफी मंगी है।
दरअसल दलाई लामा ने कहा था कि गोवा की राजधानी पणजी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि महात्मा गांधी जिन्ना को प्रधानमंत्री का पद देने के बेहद इच्छुक थे, लेकिन पंडित नेहरू ने इसे स्वीकार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू खुद को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते थे अगर उन्होंने महात्मा गांधी की सोच को स्वीकार किया होता, तो शायद आज भारत और पाकिस्तान एक होते।
उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था। कई राजनीतिक दलों ने इस बयान पर आपत्ति जताई थी। इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांगी है उन्होंने कहा कि अगर मेरा बयान गलत था, तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।