जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आईईडी विस्फोट, सात जवान घायल
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में इंप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में सात जवान घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-19 10:45 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में इंप्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में सात जवान घायल हो गए।
यह विस्फोट उस समय हुआ, जब सेना का बख्तरबंद वाहन गुरुवार को रात लगभग 9.30 बजे तहाब क्षेत्र से गुजर रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, "आईईडी विस्फोट के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी भी की। वाहन के भीतर मौजूद जवानों से इसका मुस्तैदी से जवान दिया।"
इन सात घायल जवानों में से तीन गंभीर रूप से घायल है और इन्हें श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया है।