आईसीजे का फैसला जाधव के परिवार के लिए उम्मीदों भरा है : राहुल

राहुल गांधी ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण की फाँसी की सजा पर रोक लगाने के आईसीजे के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह जाधव के परिवार के लिए राहत और उम्मीदों से भरा फैसला है;

Update: 2019-07-18 01:29 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फाँसी की सजा पर रोक लगाने के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह जाधव के परिवार के लिए राहत और उम्मीदों से भरा फैसला है। 

श्री राहुल ने ट्वीट कर कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय अदालत के फैसला का स्वागत करता हूं। मेरी संवेदना पाकिस्तान की जेल में बंद जाधव के साथ हैं और उनके परिवार के लिए यह फैसला राहत, खुशी और उम्मीदों से भरा है। इस फैसले से उन्हें उम्मीद है कि वह एक दिन रिहा होकर अपने घर भारत आएंगे।” 

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर बुधवार को रोक लगाते हुए पाकिस्तान को इस फैसले पर पुनर्विचार करने और इसकी प्रभावी समीक्षा करने का निर्देश दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News