फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के लिए आइसलैंड की 23 सदस्यीय टीम घोषित

रूस में इस साल होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के लिए आइसलैंड ने 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी;

Update: 2018-05-13 15:59 GMT

रिक्जेविक। रूस में इस साल होने वाले फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के लिए आइसलैंड ने 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च की शुरुआत तक घुटने की चोट के कारण फुटबाल मैदान से बाहर एवर्टन के मिडफील्डर जिल्फी सिगुर्डसन को टीम में शामिल किया गया है। 

आइसलैंड की आबादी 330,000 है। दो साल पहले फ्रांस में हुए यूरोपीय चैम्पियनशिप में इस देश की टीम ने इतिहास काम किया था। 

रूस में अगले माह जून से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप के लिए आइसलैंड को ग्रुप-डी में अर्जेटीना, नाईजीरिया और क्रोएशिया के साथ शामिल किया गया है। 

Tags:    

Similar News