साल में 1 फिल्म बनाने की कोशिश करूंगा : प्रशांत इंगोले

'मैरी कॉम' और 'बाजीराव मस्तानी' में बतौर गीतकार अपना योगदान दे चुके प्रशांत इंगोले ने लघु फिल्म 'बुद्ध' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा;

Update: 2018-10-19 17:43 GMT

नई दिल्ली। 'मैरी कॉम' और 'बाजीराव मस्तानी' में बतौर गीतकार अपना योगदान दे चुके प्रशांत इंगोले ने लघु फिल्म 'बुद्ध' के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है।

प्रशांत ने कहा कि वह साल में एक फिल्म बनाने की कोशिश करेंगे। प्रशांत ने कहा, "गीत लिखना मेरा पहला प्यार है। मैं इस प्यार के लिए फिल्म बनाऊंगा, जो समाज को कुछ संदेश देगी और साथ ही लोगों का मनोरंजन करेगी। मैं साल में एक फिल्म बनाने की कोशिश करूंगा और एक गीतकार के रूप में चार-पांच फिल्मों के लिए लिखूंगा।" 

'बुद्ध' को गुरुवार को दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया। 

Tags:    

Similar News