लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा मैं: वी.एम. सुधीरन

कांग्रेस की केरल इकाई के दिग्गज नेता व पूर्व पार्टी अध्यक्ष वी.एम. सुधीरन ने शनिवार को कहा कि वह अगामी लोकसभा चुनाव में खड़े नहीं होंगे;

Update: 2019-02-09 17:11 GMT

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस की केरल इकाई के दिग्गज नेता व पूर्व पार्टी अध्यक्ष वी.एम. सुधीरन ने आज कहा कि वह अगामी लोकसभा चुनाव में खड़े नहीं होंगे।

सुधीरन ने कहा कि जब पार्टी हाईकमान ने 2009 में उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा था तब भी उन्होंने मना कर दिया था। 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह वक्त ऐसा है जब नए चेहरों विशेषकर युवाओं को ज्यादा महत्व मिलना चाहिए। मैंने सार्वजनिक जीवन में बहुत वक्त बिताया है और कई चुनाव लड़े हैं।"

कांग्रेस समर्थित छात्र इकाई के माध्यम से राजनीति में प्रवेश करने वाले 70 वर्षीय सुधीरन चार बार लोकसभा सदस्य और इतनी ही बार विधायक भी रहे हैं।

2004 लोकसभा चुनाव में सुधीरन 1,009 वोटों से हार गए थे।

2014 में उन्हें कांग्रेस की राज्य इकाई का अध्यक्ष नामित किया गया था लेकिन उन्होंने 2017 में पद से इस्तीफा दे दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News