जनता के दुख-दर्दों में हमेशा खड़ा रहूंगा: चंद्रशेखर
चंद्रशेखर साहू ने विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा है कि इस चुनाव में भले ही हम पिछड़ गए, मगर क्षेत्र की जनता के दुख-दर्दों में हर मोड़ पर खड़ा रहूंगा;
नवापारा-राजिम। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता चंद्रशेखर साहू ने विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा है कि इस चुनाव में भले ही हम पिछड़ गए, मगर क्षेत्र की जनता के दुख-दर्दों में हर मोड़ पर खड़ा रहूंगा।
साहू ने कहा कि हम घर बैठने वालों में से नहीं हैं। क्षेत्र पर हमारा पूरा नजर रहेगा। निरंतर हम दौरा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सम्पन्न हुए चुनाव में मेरे निर्वाचन क्षेत्र के सभी भाजपा के मेरे कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
हमें विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा। अभनपुर क्षेत्र की जनता मुझे बहुत प्यार करती है। उनका स्रेह और प्रेम ही मेरा संबल और ताकत है। जनता को मेरे से कोई शिकायत-शिकवा नही है। मैं चुनावी दौरे में जहां भी गया, मुझे अपार स्रेह मिला है। युवाओं की फौज मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चला। माता और बहनों का मुझे हमेशा प्यार मिला है।