एक पखवाड़े से कम अवधि में मुझे तीसरी बार नजरबंद किया गया: महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि एक पखवाड़े से कम अवधि में उन्हें तीसरी बार नजरबंद किया गया है;
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) प्रमुख एवं जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि एक पखवाड़े से कम अवधि में उन्हें तीसरी बार नजरबंद किया गया है।
महबूबा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, “ एक पखवाड़े से भी कम अवधि में तीसरी दफा हिरासत में लिया गया। वाकई में बहुत ज्यादा लोकतंत्र। अगर सुरक्षा कारणों से मेरी आवाजाही पर रोक लगायी जाती है तो भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के मंत्रियों को कश्मीर में स्वतंत्र रूप से प्रचार करने की अनुमति क्यों दी जाती है और मुझे जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव परिणामों तक प्रतीक्षा किये जाने के लिए कहा जाता है।”
Illegally detained today for the third time in less than a fortnight. Too much democracy indeed. If my movements are curbed due to ‘security concerns’ then why are BJP ministers allowed to campaign freely in Kashmir while Ive been asked to wait until culmination of DDC elections? pic.twitter.com/H3v0ixISrL
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “ आम आदमी पार्टी दावा करती है कि उनके मुख्यमंत्री नजरबंद हैं। पुलिस इस दावे को खारिज करती है। मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों , लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि इसकी पटकथा कहीं और लिखी गयी है।”
पीडीपी नेता को मंगलवार को उस समय नजरबंद कर लिया गया , जब वह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में वन भूमि से बेदखल होने वाले परिवारों से मिलने जाने वाली थी।