ईरान के साथ युद्ध नहीं बल्कि शांति चाहता हूं: ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं बल्कि शांति चाहते हैं।;

Update: 2020-01-01 12:00 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं बल्कि शांति चाहते हैं।

श्री ट्रम्प ने इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि ईरान के साथ युद्ध करना एक बेहतर विचार है। मैं शांति चाहता हूं, मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा।”

इराकी प्रदर्शनकारियों ने इराक तथा सीरिया में कताईब हिजबुल्लाह शिया लड़ाकों को निशाना बनाने वाले हाल के अमेरिकी हवाई हमलों के विरोध में मंगलवार को बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोल दिया और उसकी बाहरी बाड़ को जला दिया।

अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। श्री ट्रम्प ने कहा है कि इराक में ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों के हमले के बावजूद अमेरिकी दूतावास सुरक्षित है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी ठिकानों अथवा दूतावास को किसी किस्म का नुकसान पहुंचा तो एेसी स्थिति में ईरान को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास की रक्षा के लिये अमेरिका करीब 750 सैनिकों को तुरंत भेजेगा।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर इस हमले के आराेपों को खारिज किया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News