आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं : शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल साइट पर अपनी ट्रेनिंग की तस्वीर पोस्ट की;

Update: 2020-01-07 16:21 GMT

कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल साइट पर अपनी ट्रेनिंग की तस्वीर पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह नए साल की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। शमी ने ट्विटर पर पोस्ट की गई अपनी तस्वीर के साथ लिखा, "ट्रेनिंग जारी है। नए साल में नई चुनौतियों के लिए तैयारी कर रहा हूं।"

शमी ने पिछले साल 20 वनडे मैचों में सर्वाधिक 42 विकेट लिए थे। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। शमी अब 14 जनवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

भारतीय तेज गेंदबाज ने पिछले साल विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी।


Full View

 

Tags:    

Similar News