लोकसभा में राहुल गांधी का यह अंदाज मुझे पसंद आया: बाबा रामदेव

कसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी की पीएम मोदी को जादू की झप्पी से भले ही बीजेपी बौखलाई हुई है लेकिन दूसरी विपक्षी पार्टियों को तो राहुल का ये अंदाज बेहद पसंद आया;

Update: 2018-07-21 12:02 GMT

नई दिल्ली।  लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी की पीएम मोदी को जादू की झप्पी से भले ही बीजेपी बौखलाई हुई है लेकिन दूसरी विपक्षी पार्टियों को तो राहुल का ये अंदाज बेहद पसंद आया।

यहां तक कि इस झप्पी ने योग गुरु बाबा रामदेव को भी राहुल का मुरीद बना दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि यूं विरोधियों को गले लगाना हमे अच्छा लगा। 

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव कई बार आया है लेकिन ऐसी तस्वीर आज तक के इतिहास में कभी नहीं दिखी। इस ऐतिहासिक तस्वीर ने कल सबको हैरान कर दिया। किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि राहुल गांधी कुछ ऐसा कर जाएंगे। पीएम नहीं उठेंगे, तब भी वो झुक कर उन्हें गले लगाएंगे। राहुल की झप्पी पर पीएम भी थपकी देने पर मजबूर हो गए। 

कांग्रेस अध्यक्ष का ये अंदाज सबके दिलों को छू गया। तमाम विपक्षी पार्टियों के साथ एनडीए के साथियों ने भी राहुल की तारीफ में कसीदें गढ़े सपा बसपा, आरजेडी से लेकर सबने झप्पी की तारीफ की यहां तक कि हमेशा मोदी सरकार की कसीदे गढ़ने वाले योग गुरु बाबा रामदेव भी राहुल के मुरीद बने बिना रह नहीं पाए। 

बाबा रामदेव ने कहा कि राजनीति में परस्पर बैर नहीं होना चाहिए बल्कि मुद्दों पर आधारित विरोध होना चाहिए। राहुल गांधी ने झप्पी देकर अच्छी शुरुआत की। योग गुरु ने कहा कि संसद में आज मुद्दों पर आधारित बहस हुई।  सभी ने अपने बुनियादी अधिकारों का उपयोग किया। ये अलग बात है कि विपक्ष पर सत्ता पक्ष भारी रहा क्योंकि उनका संख्या बल भारी है। 

इशारों-इशारों में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए रामदेव ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News