मैं उम्मीद करता हूं कि रजनीश गुरबानी भारत के लिए खेलें: उमेश यादव

। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुरुवार को विदर्भ के गेंदबाज रजनीश गुरबानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं गुरबानी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें;

Update: 2017-12-22 11:41 GMT

कोलकाता। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने गुरुवार को विदर्भ के गेंदबाज रजनीश गुरबानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं गुरबानी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलें। 

तेज गेंदबाज गुरबानी ने सात विकेट लेकर विदर्भ को पहली बार राणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया है। उन्हीं के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर विदर्भ ने आठ बार की विजेता कर्नाटक को सेमीफाइनल में पांच रनों से मात दी। 

उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 68 रन देकर सात विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उन्होंने इस मैच में कुल 162 रन देकर 12 विकेट झटके। 

उन्होंने पांचवीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। 

भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा उमेश ने मैच के बाद कहा, "वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। यह पांचवीं बार है जब उन्होंने पांच विकेट से ज्यादा विकेट लिए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह फाइनल में भी अच्छा करेंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह भारत के लिए खेलने वाले विदर्भ के दूसरे खिलाड़ी बने।"

मैच के दौरान उमेश ने गुरबानी को सलाह देते हुए कहा था कि इस समय शांत रहना चाहिए और रन देने को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। 

उन्होंने कहा, "इन मुश्किल पलों में मैंने उनसे कहा कि शांत रहें और चिंता न करें। वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं, हमें शांत रहने की जरूरत है। सीनियर होने के नाते उन्हें शांत रखने की जिम्मेदारी मुझ पर थी। मैंने उनसे रनों के बारे में सोचने से मना किया था। 

उमेश ने कहा, "फाइनल में टीम को मेरी सलाह की जरूरत नहीं है। टीम अच्छा कर रही है और मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा मैच खेलेंगे।"

उमेश फाइनल में टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो जाएंगे। 

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच दिल्ली और विदर्भ के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 29 दिसंबर को खेला जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News