मेरा हमेशा विश्वास रहा है कि अंधकार समाप्त होगा और आज यह हो गया: कनिमोझी
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की नेता एवं राज्यसभा सांसद एम के कनिमोझी ने टूजी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत से आज बरी किये जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करी;
चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की नेता एवं राज्यसभा सांसद एम के कनिमोझी ने टूजी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत से आज बरी किये जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस दिन का पिछले छह वर्षों से इंतजार कर रही थी।
Justice prevails, says #Kanimozhi#2GScam #ARaja #CBI
Read @ANI story | https://t.co/5Ht6oquXG8 pic.twitter.com/0RjN8TgsMC
सुश्री कनिमोझी ने कहा कि पिछले छह वर्ष कष्टदायक रहे। उन्होंने कहा, “ मेरा हमेशा विश्वास रहा है कि अंधकार समाप्त होगा और अंत में उजाला दिखाई देगा। ”
We are very happy that justice has prevailed. It is a big day for the DMK family. It is an answer to all the blames & the problems we faced: Kanimozhi after her acquittal #2GScamVerdict pic.twitter.com/pvwuIxfMcj
अखिल भारतीय अन्नाद्रविड़ मुनेत्र कषगम नेता एवं तमिलनाडु के मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि टूजी मामले में अदालत का यह अंतिम फैसला नहीं हैं और अगर सीबीआई ऊपरी अदालत में इस फैसले को चुनौती देगी तो अच्छा फैसला आयेगा।
I would love to thank everyone who stood by me: Kanimozhi, Rajya Sabha MP #2GScamVerdict pic.twitter.com/3plOl0RlLE