जींस को केवल कोल्ड वॉश करती हूं:  विक्टोरिया बेकहम

 गायिका से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम ने कहा कि वह अपनी जींस वॉशिंग केवल तभी धोती हैं जब उनके बच्चों उस पर कोई चीज गिरा देते हैं;

Update: 2018-02-25 13:13 GMT

लंदन।  गायिका से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम ने कहा कि वह अपनी जींस वॉशिंग केवल तभी धोती हैं जब उनके बच्चों उस पर कोई चीज गिरा देते हैं। 

बेकहम ने 'एली' मैगजीन को बताया, "जब बच्चे उस पर (जींस) पर कुछ गिरा देते हैं तो मुझे उसे धोना पड़ता है। लेकिन तब भी मैं उसे केवल कोल्ड वॉश करती हूं और सामान्यता मैं उन्हें कभी नहीं धोती।" 

'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले विक्टोरिया ने कहा था कि अपने बच्चों को पालने और अपने फैशन कारोबार को आगे बढ़ाने की चुनौती का मतलब है कि वह हमेशा काम में लगी रहती हैं। 

लेकिन बच्चों की देखभाल और काम के तनाव के बावजूद विक्टोरिया अपनी व्यस्तता का पूरा मजा उठाती हैं।

Tags:    

Similar News