मुझे नहीं लगता कि मैं रोनाल्डो का दोस्त बन पाऊंगा: मेसी

बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी ने दावा किया है कि वह स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ भविष्य में अपनी दोस्ती को लेकर आश्वस्त नहीं हैं;

Update: 2017-11-27 12:33 GMT

मेड्रिड। बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड लियोनेल मेसी ने दावा किया है कि वह स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ भविष्य में अपनी दोस्ती को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। अर्जेटीना के खिलाड़ी मेसी और पुर्तगाल के खिलाड़ी रोनाल्डो ने अब तक सबसे अधिक बालोन डी ओर खिताब जीते हैं। 

स्पेनिश वेबसाइट मार्का को दिए एक बयान में 30 वर्षीय मेसी ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं दोस्त बन पाऊंगा। दोस्ती एक-दूसरे के साथ समय बिताकर बनती है और एक-दूसरे को जानकर।"

मेसी ने कहा, "हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है, क्योंकि हम एक-दूसरे को पुरस्कार समारोह में देख सकते हैं और यह समय ही बताएगा। सब कुछ ठीक है, लेकिन हम एक-दूसरे से मेल नहीं खाते।"

चार बार गोल्डन शू पुरस्कार जीत चुके मेसी ने कहा कि नेमार, केलियान बाप्पे और लुइस सुआरेज जैसे युवा खिलाड़ियों में बालोन डी ओर खिताब जीतने की क्षमता है। 

Tags:    

Similar News