मैं मुस्लिम राजनीति नहीं करता: असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर अक्सर मुस्लिम राजनीति करने और देश को बांटने का आरोप लगता है;

Update: 2018-08-10 12:36 GMT

नई दिल्ली।  हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर अक्सर मुस्लिम राजनीति करने और देश को बांटने का आरोप लगता है। बीजेपी उनपर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तरह देश को तोड़ने का आरोप लगाती है।

बीजेपी के इस वार पर अब ओवैसी ने जबरदस्त प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम राजनीति नहीं करता, जो दबे कुचले लोग हैं उनके उत्थान की बात करता हूं। मैं देश को तोड़ने के लिए नहीं बल्कि जोड़ने के लिए काम करता हूं। 

AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसे अपने फायदे के लिए हिन्दुत्व की राजनीति करती है। हम उसकी तरह मुस्लिम राजनीति नहीं करते।  जो दबे कुचले लोग हैं हम उनके उत्थान की बात करते हैं।  उनकी तरक्की की बात करते हैं। 

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा मुसलमानों के उत्थान के नाम पर उनको वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। आज भी वो विकास के लिए तरस रहे हैं।  उनको आगे बढ़ने नहीं दिया गया। बीजेपी पर बरसने के साथ-साथ ओवैसी ने उन आरोपों को भी खारिज किया जिसमें कहा जाता है कि ओवैसी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तरह देश को तोड़ने का काम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी जिन्ना से तुलना करना गलत है क्योंकि उन्होंने कभी भी देश तोड़ने की बात नहीं की मैं हमेशा देश का संविधान मानता हूं और देश की बात करता हूं।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की मूर्ति हटाने पर ओवैसी ने कहा कि बेशक वहां से उनकी मूर्ति हटा दी जाए। 

 

Tags:    

Similar News