मैं दिल्ली वालों का बेटा हूं या आतंकवादी, जनता फैसला करे: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के उन्हें आतंकवादी कहने के बयान पर गुरुवार को कहा कि पांच साल तक उन्होंने बेटा बनकर दिल्ली के लोगों;

Update: 2020-01-30 14:33 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के उन्हें आतंकवादी कहने के बयान पर गुरुवार को कहा कि पांच साल तक उन्होंने बेटा बनकर दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है और राजधानी के लोगों को यह फैसला करना है कि वह उनके बेटे हैं या आतंकवादी।

भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। मैंने 5 साल आपका बेटा बन कर काम किया है। ये निर्णय मैं आप पर छोड़ता हूँ कि मैं आपका बेटा हूँ या आतंकवादी। pic.twitter.com/FzcgOOGmyy

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2020

 केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है। मैंने पांच साल आपका बेटा बन कर काम किया है। यह निर्णय मैं आप पर छोड़ता हूं कि मैं आपका बेटा हूं या आतंकवादी ।” उन्होंने कहा, “अब दिल्ली की जनता को तय करना है कि क्या मैं आतंकवादी हूं या मैं उनका अपना बेटा हूं जिसने अपने दिल्ली के लिए स्कूल और अस्पताल बनाये।”

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा “मैंने दो बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया है। मैंने 15-।5 दिन का अनशन किया है। मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई थी। भाजपा मुझे आज आतंकवादी बोल रही है।”

उन्होंने कहा, “बार्डर पर शहीद होने वाले जवान के परिवार को मैंने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी। जवान की शहादत के बाद परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। बदले में मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News