मैं पहले से ज्यादा फिट हो गया हूं: करुण नायर

अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलने के बाद भी करूण नायर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए शतक के बाद उनका बल्ला लगातार विफल रहा था;

Update: 2018-06-12 13:11 GMT

बेंगलुरू। अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलने के बाद भी करूण नायर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए शतक के बाद उनका बल्ला लगातार विफल रहा था। नतीजन उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा था। अफगनिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में नायर ने भारतीय टीम में वापसी की और अब उन्हें भरोसा है कि वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। 

नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मार्च में खेला था। नायर ने कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर काम किया है और अब वह पहले से बेहतर बल्लेबाज बन गए हैं। 

नायर ने यहां संवददाता सम्मेलन में कहा, "मैं पहले से ज्यादा फिट हो गया हूं। मैं डेढ़ साल से टीम से बाहर हूं और लगातार अपने खेल में सुधार करने की कोशिशें कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी पर काम किया है। मैंने घरेलू क्रिकेट में भी रन किए हैं। मैं अपने आप को जानता हूं। दो साल पहले मैं जो था अब मैं उससे बेहतर बल्लेबाज बन गया हूं।"

नायर ने हालांकि इस बात को माना कि तिहरा शतक लगाने के बाद टीम से बाहर जाना बेहद बुरा अहसास था। 

उन्होंने कहा, "दो साल हो चुके हैं। जब तक आप लोग इस बात को याद नहीं दिलाते मैं इस बारे में नहीं सोचता। जाहिर सी बात तिहरा शतक लगाना अच्छा अहसास था, लेकिन अब समय है जब हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए।"

इस एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है। उनकी टीम में राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जहीर खान और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हमजा कोटक हैं। हमजा हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

उन्होंने कहा, "मैंने राशिद को आईपीएल में खेला है, लेकिन यह टेस्ट मैच है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेली है। इसलिए उनके लिए यह नया अनुभव होगा।" 

राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान भी आईपीएल में खेले थे। राशिद उप-विजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे तो वहीं मुजीब किंग्स इलेवन पंजाब के लिए। नायर भी आईपीएल में पंजाब की टीम का हिस्सा थे। 
 

Tags:    

Similar News