मेरी घुड़सवारी में गहरी दिलचस्पी है: सैयामी खेर
'मिर्जिया' के साथ फिल्म उद्योग में कदम रखने वाली अभिनेत्री सैयामी खेर का कहना है कि उनकी घुड़सवारी में गहरी दिलचस्पी है
By : एजेंसी
Update: 2017-11-28 17:34 GMT
मुंबई। 'मिर्जिया' के साथ फिल्म उद्योग में कदम रखने वाली अभिनेत्री सैयामी खेर का कहना है कि उनकी घुड़सवारी में गहरी दिलचस्पी है।
सैयामी ने कहा, "मैं तीन वर्षो से घुड़सवारी कर रही हूं। मैंने 'मिर्जिया' के घुड़सवारी करनी शुरू की थी और अब मुझे यह भाने लगी है। खेल पृष्ठभूमि से जुड़ी होने की वजह से मैं इसे आसानी से सीख पाई।"
उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल घुड़सवारी नहीं कर रही हूं लेकिन जल्द ही इसे दोबारा शुरू करेंगी। मैं सप्ताह में एक बार महालक्ष्मी रेसकोर्स जाती हूं। मैं खुद का घोड़ा चाहती हूं और उसे नासिक के फार्म हाउस में रखूंगी। यह मेरी योजना है।"