रामपुर जा रहा हूं, आजम में है हिम्मत तो कर दें मेरी हत्या: अमर सिंह

 राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के बीच जारी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है;

Update: 2018-08-28 17:01 GMT

लखनऊ।  राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां के बीच जारी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अमर सिंह ने अाजम को ललकारते हुये कहा कि वह 30 अगस्त को रामपुर जा रहे हैं और यदि उनमें हिम्मत है तो अपने इरादों को पूरा कर लें।

अमर सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा “ आजम खां ने जिस तरह मेरी बेटियों को तेजाब से नहलाने की धमकी दी है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं। मैं 30 अगस्त को उनके जिले रामपुर जा रहा हूं। उनमें हिम्मत है तो वह मेरी हत्या कर दे और मेरी बेटियों को छोड़ दें।” उन्हाेने कहा कि वह रामपुर जा रहे है। 12 बजे वहीं गेस्ट हाउस में रहेंगे। 

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में उनकी बेटियों के लिये धमकी भरे शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि 'हमें काटा जाएगा और बेटियों को तेजाब से नहलाया जाएगा।'

उन्होंने समाजवादी पार्टी को 'नमाजवादी पार्टी' करार देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो देश के बंटवारे के वक्त भी कोई दंगा नहीं हुआ था। पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में खां उस क्षेत्र के प्रभारी रहे तब वहां फसाद भी हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News