हैदराबाद : सड़क हादसे में छात्रा की मौत
कॉलेज के गुस्साए छात्रों ने बस पर पथराब शुरू कर दिया जिससे कुछ समय के लिए सड़क पर जाम लग गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-29 13:52 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कुकटपल्ली स्थित चैतन्य कॉलेज की बारहवीं कक्षा की एक छात्रा की कालेज की बस की चपेट में आने से मौत हो गई है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना आज की है जब छात्रा राम्या स्कूल जाने के लिए कुकटपल्ली बस स्टैंड के समीप सड़क पार कर रही थी और कालेज की ही बस की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक को हिरासत मे लिया।