हैदराबाद कांड : पीड़िता की पहचान जाहिर करने वाली मीडिया पर कार्रवाई की माँग

हैदराबाद में पिछले सप्ताह एक पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों पर कार्रवाई की माँग गुरुवार को लोकसभा में की गयी

Update: 2019-12-05 15:48 GMT

नयी दिल्ली । हैदराबाद में पिछले सप्ताह एक पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों पर कार्रवाई की माँग गुरुवार को लोकसभा में की गयी।

तेलुगुदेशम् पार्टी के जयदेव गल्ला ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मसला उठाते हुये कहा कि इस मामले में कुछ मीडिया प्रतिष्ठानों ने निजता के अधिकार का गंभीर उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता पशु चिकित्सक और उसके परिवार की निजता नहीं बनायी रखी गयी। पीड़िता की तस्वीर और उसका नाम मीडिया ने उजागर किया है।

गल्ला ने कहा कि पीड़िता की निजता तथा गौरव सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे हर हाल में बनाये रखना चाहिये। उन्होंने सरकार से पीड़िता की पहचान जाहिर करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की।

Full View

Tags:    

Similar News