हैदराबाद वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 237 रनों का लक्ष्य
आस्ट्रेलिया ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-02 17:55 GMT
हैदराबाद । आस्ट्रेलिया ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलियाई ने टीम ने उस्मान ख्वाजा की 76 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई 50 रनों की पारी के दम पर खेली दम पर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 236 रन बनाए।
उनके ग्लैन मैक्सवेल ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 37 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। केदार जाधव को एक विकेट मिला।