हैदराबाद : हवाई यात्रा से 1.02 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद की
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास शमसाबाद में स्थित;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-09 12:07 GMT
हैदराबाद । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पास शमसाबाद में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार की सुबह एक यात्री के पास से 1.02 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद की।
सीआईएसएफ के सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा जांच के दौरान यात्री मोहम्मद परवेज नाम के व्यक्ति के थैले से विभिन्न देशों की मुद्रायें बरामद की गयी। वह यहां से दुबई जाने वाला था।
आरोपी को बरामद विदेशी मुद्रा के साथ कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है तथा उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।