हैदराबाद में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस ने रविवार को दो जगहों से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-05-13 01:04 GMT

हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने रविवार को दो जगहों से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह के दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। 

विश्वसनीय जानकारी के आधार पर हैदराबाद आयुक्त के टास्क फोर्स ने विट्टलवादी और वाईएमसीए के पास छापा मारकर सनी कुमार जायसवाल और श्रीमांतुल्ला साई कृष्णा नाम के दो सट्टेबाजों को पकड़ लिया। यह दोनों फोन से चेन्नई और मुंबई के बीच रविवार को होने वाले आईपीएल के फाइनल मैच में सट्टा लगा रहे थे। 

पुलिस उपायुक्त (टास्क फोर्स) पी राधाकृष्णा राव ने बयान जारी कर कहा कि दोनों आरोपी ‘क्रिकेट माजा एप्प’ और ‘क्रिकेट गुरु एप्प’ के माध्यम से मैच में पैसा लगाते थे। 

दो अलग-अलग स्थानों पर छापे के दौरान 60000 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन और तीन टीवी बरामद हुए हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News