बहू की प्रताड़ना से तंग सास-ससुर सहित पति ने खाया जहर

बहु की प्रताडना से तंग आकर सास,ससुर सहित  पति ने जहर खाकर आत्मा हत्या करने का प्रयास किया

Update: 2018-10-08 17:46 GMT

बालोद। बहु की प्रताडना से तंग आकर सास,ससुर सहित  पति ने जहर खाकर आत्मा हत्या करने का प्रयास किया । गंभीर हलात में तीनो को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना  जिले ग्राम मटिया (बी) का है। जहाँ बीते कुछ माह से अपने बहू से परेशान होकर यह कदम उठाया।

जब घर में उनके छोटे भाई,उनकी माँ और उनके पिता जहर खा कर खाट में ही पड़े थे तब तत्काल संजीवनी 108 से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया। घटना की जानकारी रविवार सुबह हुई  जब जय प्रकाश के छोटा भाई भोज सुबह उठा तब देखे की तीनो जहर खाकर खाट पर पड़े थे इस घटना के बाद तो हड़कंप मच गया और तत्काल पडोसी को जानकारी दी फिर सञ्जीवनी 108 से जिला अस्पताल लाया गया। बालोद थाने से मिली जानकारी के मुताबिक जय प्रकाश पिता रूप राम उम्र (23)रूप राम पिता हेमलाल उम्र  (55)केशरी बाई पति रूपलाल उम्र( 50)सात ने जहर सेवन किया। बहु के साथ होता था सास ससुर व् पति का अक्सर विवाद होता था। 

इधर भोज राम ने बताया की उनकी बहू मोना और उनके पति,पिता व् मा के साथ  अक्सर झगड़ा करते थे । बताया जाता है की उनके भाई जय प्रकाश की शादी मार्च माह में हिन्दू रीती रिवाज से खुन्दनी की मोना से शादी हुई थी। पर शादी के एक माह ही घर पर सब ठीक चला फिर आय दिन झगड़ा होते रहा। और इसी झगडे से परेशान होते रहे। भोज राम ने बताया की बीते रविवार को गाव में सामाजिक बैठक हुआ और इन लोगो को समझाया भी साथ अच्छे से रहो पर भी झगड़ा होते रहे।

इन तीनो के जहर सेवन करने का मुख्य कारण उनकी बहु की प्रताडना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। और मामले की सच जानने में लगे हुए है । क्योकि अभी यह स्पस्ट नही हो पाया है की इन लोगो ने किस कारण जहर का सेवन किया।

Tags:    

Similar News