दो पत्नियों के विवाद में पति ने लगाई फांसी, मौत 

खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र के मदीना मस्जिद के पास दीपक विहार मैं दो पत्नियों के विवाद में फंसा बेचारा पति मिली जानकारी के अनुसार इमरान उम्र 33 वर्ष पुत्र मोहम्मद रशीद ने दो शादियां कर रखी थी;

Update: 2018-04-25 13:40 GMT

गाजियाबाद। खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र के मदीना मस्जिद के पास दीपक विहार मैं दो पत्नियों के विवाद में फंसा बेचारा पति मिली जानकारी के अनुसार इमरान उम्र 33 वर्ष पुत्र मोहम्मद रशीद ने दो शादियां कर रखी थी जिसको लेकर परिवारिक गतिविधियों में विवाद होता रहता था विवाद इस कदर बढ़ा कि बेचारे पति को अपनी ही जीवन लीला समाप्त करनी पड़ी जिसने दीपक विहार में स्थित अपने ही मकान पर चुन्नी से गला घोटकर अपनी जीवन लीला समाप्त की मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इमरान वेल्डिंग का कार्य सेक्टर-9 नोएडा में करता था उसकी दो शादियां शाहिदा बेगम और पत्नी साहिबा से इमरान कर रखी थी दोनों पत्नियों से इमरान के 4 बच्चे भी हैं

यह घटना लगभग 2.30 से 3.00 बजे की बताई जा रही है जिसको देख दूसरी पत्नी साहिबा के द्वारा देखने पर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरी पत्नी शाहिदा बेगम द्वारा हत्या बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन व जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News