पति पत्नी थे होटल के कमरे में, होटल कर्मियों ने खड़की से झांक कर किया यह काम
भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि हावड़ा में रहने वाले एक डाक्टर अपनी पत्नी के साथ राजीव गांधी चौराहा क्षेत्र के समीप होटल सोलारिस के कमरा नंबर 308 में रुके थे। वे कमरे में थे तो बाहर कर्मचारियों के आने जाने की हलचल दिखी;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-01 05:12 GMT
गजेन्द्र इंगले
इंदौर: इंदौर के एक होटल के चार कर्मचारियों पर भंवरकुआंं पुलिस ने केस दर्ज किया है। चारों होटल के एक रुम में ताका-झांकी कर रहे थे। रुम में ठहरे पति पत्नी को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पति पत्नि का तो यहां तक आरोप है कि इन होटल कर्मियों ने उनकी वीडियो फ़ोटो भी बनाई हो।
भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि हावड़ा में रहने वाले एक डाक्टर अपनी पत्नी के साथ राजीव गांधी चौराहा क्षेत्र के समीप होटल सोलारिस के कमरा नंबर 308 में रुके थे। वे कमरे में थे तो बाहर कर्मचारियों के आने जाने की हलचल दिखी। डाक्टर की पत्नी को शक हुआ कि कोई कमरे में झांक रहा था। उठकर देखा तो खिड़की खुली हुई थी और पर्दा भी हटा हुआ था। जब होटल के सीसीटीवी चेक किये तो होटल के ही चार कर्मी खिड़की से झांकते नजर आए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कर्मी पहले भी ऐसी हरकत कर चुके हो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। होटल संचालक व प्रवंधन इस मामले में कोई भी जवाब देने से बच रहे हैं। लेकिन डॉक्टर दम्पत्ति की शिकायत ने यह प्रश्न खड़ा कर दिया गए कि क्या होटल सोलारिस में सुरक्षित हैं?