पति-पत्नी ने ज़हर खाकर की आत्महत्या

बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में कल देर रात एक नवविवाहित दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-07-01 11:15 GMT

आरा।  बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में कल देर रात एक नवविवाहित दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सुबह में पुलिस ने बेलाउर गांव से पति-पत्नी का शव उसके कमरे से बरामद किया।

मृतकों की पहचान राहुल कुमार (22) और रानी देवी (20) के रुप में की गयी है । सूत्रों ने बताया कि दोनों की हाल ही में शादी हुयी थी और संभवत: किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
 

Tags:    

Similar News