कश्मीरी पंडित की हत्या के विरोध में हुर्रियत के कार्यालय में तोड़फोड़
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोमवार को अलगाववादी समूह ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस (एपीएचसी) के कार्यालय में तोड़फोड़ किया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-10-17 19:08 GMT
श्रीनगर। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोमवार को अलगाववादी समूह ऑल पार्टीज हुर्रियत कांफ्रेंस (एपीएचसी) के कार्यालय में तोड़फोड़ किया।
प्रदर्शनकारियों ने राजबाग में एपीएचसी के कार्यालय का साइनबोर्ड हटा दिया और उसके मुख्य द्वार पर भारत लिख दिया।
अगस्त माह में एक कश्मीरी पंडित ने हुर्रियत ऑफिस पर तिरंगा फहराया था जिसे बाद में हटा दिया गया।
गौरतलब है कि 05 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद एपीएचसी का कार्यालय बंद कर दिया गया और हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक भी उस समय से नजरबंद हैं।