फिजी में तूफान 'केनी' ने दी दस्तक,बाढ़ आने की आशंका

उष्णकटिबंधीय तूफान 'केनी' ने मंगलवार को फिजी में दस्तक दे दी;

Update: 2018-04-10 12:41 GMT

सुवा। उष्णकटिबंधीय तूफान 'केनी' ने मंगलवार को फिजी में दस्तक दे दी। प्रशासन ने लोगों को इसे लेकर सचेत किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'केनी' के द्वीपीय देश में मध्याह्न में सबसे करीब पहुंचने की उम्मीद है और मौसम विभाग ने दक्षिणी द्वीप कडावु पहुंचने से पहले तूफान के नाडी से गुजरने की उम्मीद जताई है जो फिजी का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। 

तूफान का केंद्र नाडी से फिलहाल 200 किलोमीटर दूर पश्चिम में हैं और पूर्व-दक्षिण पूर्व दिशा में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा रहा है और इसके इसी रफ्तार से बढ़ते रहना जारी रहने की उम्मीद है। 

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि फिजी का सबसे बड़ा द्वीप समूचा विटी लेवू, दक्षिणी ममानुकस और कडावु में विनाशकारी हवाएं चलेंगी, जो 209 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। 

इससे कई इलाकों में विनाशकारी हवाएं चलने और बाढ़ आने की आशंका है। 

तीसरी श्रेणी का यह तूफान बड़े पैमाने पर घरों, बिजली के खंभों, बड़े पेड़ों को नुकसान पहुंचान सकता है। 

फिजी की सरकार ने लोगों से इस आपदा के मद्देनजर तैयार रहने, अपने घरों को मजबूत करने, बिजली कटौती और जरूरत पड़ने पर घर खाली करने के लिए तैयार रहने को कहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News