भीमाबाई पार्क में तीसरे दिन भी जारी रही भूख हड़ताल
अमृत योजना के तहत पार्क को उजाड़ दिया और दलित विरोधी काम कर रही हैं इसलिए विजय नगर लाइन क्षेत्र स्थित भीमाबाई अम्बेड़कर पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को आज तीसरा दिन है मगर नगर निगम और प्रशासन का एक;
गाजियाबाद। अमृत योजना के तहत पार्क को उजाड़ दिया और दलित विरोधी काम कर रही हैं इसलिए विजय नगर लाइन क्षेत्र स्थित भीमाबाई अम्बेड़कर पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को आज तीसरा दिन है मगर नगर निगम और प्रशासन का एक भी अधिकारी उनसे मुलाकात करने तथा आश्वासन देने नही पहुंचा है।
डा. बाबा साहेब अम्बेड़कर जन्मोत्सव समिति लाइन पार क्षेत्र विजयनगर गाजियाबाद के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे पदाधिकारियों ने बताया कि विगत 14-15 वर्षों से भीमाबाई पार्क में भीमराव अम्बेड़कर जयंती मनाते आ रहे हैं। मगर भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी सोच के चलते भीमाबाई पार्क में अमृत योजना के तहत 5 पंप और एक बड़ा टैंक बनाने का शिलान्यास मेयर आशा शर्मा ने कर दिया।
पदाधिकारियों ने कहा कि मेयर आशा शर्मा ने हरे भरे पार्क को उजाड़ने का काम किया है। नगर निगम के पास काफी जमीन है किंतु पार्क में उद्घाटन के बाद खुदाई करके दलित समाज का ही नहीं वरन हर वर्ग के सम्मान से खिलवाड़ किया जा रहा है। भीमाबाई पार्क में अब से पहले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा गरीब बहन बेटियों की शादी के आयोजन होते रहे हैं।
अनशन पर बैठे डा. बाबा साहेब अम्बेड़कर जन्मोत्सव समिति लाइन पार क्षेत्र विजयनगर गाजियाबाद के पदाधिकारियों को समर्थन देने पहुंचे हरेन्द्र सिंह बाबा ने बताया कि भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है। कोई भी इस समाज को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकता। इसके अलावा नगर निगम विजयनगर के पूर्व जोन चेयरमैन जय प्रकाश ने कहा कि जब तक यहां से अमृत योजना को दूसरी जगह स्थानांतरित नहीं किया जाएगा तब तक समाज का अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।
आज धरने को कांग्रेसी पार्षद सुलतान सिंह खारी के अलावा अन्य पार्षदों का भी समर्थन मिला। धरने पर बैठे लोगों में राजसिंह जाटव, विजय स्वामी, जयकिशन, एसआर गौतम, लख्मी चंद्र, विपिन कुमार, मनीष कुमार, राजेश जाटव, रामकुमार, देशराज गौतम, राकेश कुमार पे्रमी, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।