हंगरी ने शुरु की ब्रिटेन के साथ हवाई यातायात
हंगरी बुधवार से ब्रिटेन के साथ हवाई यातायात को शुरू करेगा
By : एजेंसी
Update: 2021-01-06 12:04 GMT
बुडापेस्ट। हंगरी बुधवार से ब्रिटेन के साथ हवाई यातायात को शुरू करेगा। हंगरी सरकार के प्रवक्ता जोल्टन कोवाक्स ने यह जानकारी दी है।
कोवाक्स ने ट्वीट कर कहा, “ छह जनवरी को ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड से आने वाली उड़ानों के लिए हंगरी के हवाई अड्डों को फिर से खोल दिया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के सामने आने के बाद हंगरी ने 22 दिसंबर को ब्रिटेन से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।