मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिती
पूर्वोत्तर के दो राज्यों में चली भारतीय जनता पार्टी की लहर मेघालय में नहीं पहुंच सकी और वहां त्रिशंकु विधानसभा बन गयी हालांकि सत्तारूढ़ कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप मे उभरी है। ;
शिलांग। पूर्वोत्तर के दो राज्यों में चली भारतीय जनता पार्टी की लहर मेघालय में नहीं पहुंच सकी और वहां त्रिशंकु विधानसभा बन गयी हालांकि सत्तारूढ़ कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप मे उभरी है।
त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा सरकार बनाने जा रही है लेकिन मेघालय में वह सिर्फ दो सीटें हासिल कर पायी है। कांग्रेस 20 सीटें जीत ली हैं और एक पर उसका उम्मीदवार आगे चल रहा है।
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) दूसरे सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसने 18 सीटें जीत ली हैं और एक पर आगे चल रही है । युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी)की झोली में छह सीटें गयीं है तथा चार सीटें पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट को मिली हैं।
हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) को दो सीटें मिली है जबकि खुन हाईन्यूट्रेप नेशनल अवेकनिंग मूवमेंट(केएचएनएएम) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक -एक सीट जीती है। तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार कब्जा करने में सफल रहे हैं। मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दोनों विधानसभा सीटों -अम्बति तथा सांग्सोक से विजयी रहे हैं।