रक्त परीक्षण में सैकड़ों लोगों ने नि:शुल्क कराई जांच

पंडित दीनदयाल मंडल के सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर एवं जीसीएस स्कूल हरौला सेक्टर-5 में रक्त परिक्षण कैंप मंडल संयोजक मनीष चौहान की देख रेख में आयोजित किया गया;

Update: 2017-08-04 16:42 GMT

नोएडा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में पिछले कई दिनों से चल रहे रक्त परिक्षण अभियान के तीसरे दिन पंडित दीनदयाल मंडल के सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर एवं जीसीएस स्कूल हरौला सेक्टर-5 में रक्त परिक्षण कैंप मंडल संयोजक मनीष चौहान की देख रेख में आयोजित किया गया।

शिविर का सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। अभियान के जिला संयोजक चमन अवाना ने बताया रक्त परिक्षण का उद्देश्य है 9 अगस्त को रक्तदान शिविर द्वारा समाज के गरीबों व असहाय लोगो की नि:शुल्क मदद की जा सके। किसी जरूरत मंद की जान बचाई जा सके।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी, अशोक शर्मा, छाया राय, ऊषा शर्मा, राजेश अवाना, ऋषि पांडे, विनोद अवाना, गोपाल गौड़, ओम यादव, विकास अवाना आदि लोग मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News