कुट्टीपुरम में पुल के नीचे सौ से ज्यादा कारतूस बरामद
केरल में मलप्पुरम जिले के कुट्टीपुरम में पुल के नीचे पिछले सप्ताह बारूदी सुरंगें मिलने के बाद आज उसी पुल के नीचे एक बार फिर दो सौ से ज्यादा कारतूस और बारूदी सुरंगें बरामद हुईं;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-12 12:13 GMT
मलप्पुरम । केरल में मलप्पुरम जिले के कुट्टीपुरम में पुल के नीचे पिछले सप्ताह बारूदी सुरंगें मिलने के बाद आज उसी पुल के नीचे एक बार फिर दो सौ से ज्यादा कारतूस और बारूदी सुरंगें बरामद हुईं।
पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह कुट्टीपुरम में रेलवे पुल के नीचे अतिशक्तिशाली बारूदी सुरंगें बरामद की गयी थीं।
बरामद हुई बारूदी सुरंगों की जांच पड़ताल के लिये आज एक अभियान शुरू किया गया था। जहां पिछले सप्ताह बारूदी सुरंग जमीन के अंदर मिली थी वहीं आज सारे विस्फोटक पानी के अन्दर से बरामद हुए हैं।