लिमोरा जनसमस्या निवारण शिविर में सैकड़ों लाभान्वित

बालोद विकासखण्ड के ग्राम लिमोरा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर में क्षेत्र के ग्रामीण स्वयं तथा अपने ग्राम की समस्याओं का निराकरण कराकर लाभान्वित हुए हैं

Update: 2017-09-01 14:46 GMT

बालोद। बालोद विकासखण्ड के ग्राम लिमोरा में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर में क्षेत्र के ग्रामीण स्वयं तथा अपने ग्राम की समस्याओं का निराकरण कराकर लाभान्वित हुए हैं।

कलेक्टर डॉ. सारांष मित्तर के मार्गदर्षन में षिविर में मौके पर ही कई प्रकरणों का निराकरण कर क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। षिविर में क्षेत्र के विधायक भैय््याराम सिन्हा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर उपस्थित थे।

शिविर में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत दो हितग्राहियों को बीस-बीस हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया। लाभान्वित होने वालों में ग्राम तमोरा की श्रीमती राजकुमारी और ग्राम लिमोरा की श्रीमती बेलसिया बाई षामिल है।

आयुष विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 251 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:षुल्क दवाईयॉ दी गई। रोजगार एवं मार्गदर्षन केन्द्र द्वारा नौ आवेदकों का पंजीयन किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत चार गर्भवती माताओं की गोदभराई और पॉच बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार कराया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को षासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर लाभ उठाने प्रेरित किया गया।  शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंषन दिलाने, गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने, नया राषन कार्ड बनाने, विद्युत पोल लगाने, नया ट्रंासफार्मर लगाने, गली सीमेंटीकरण हेतु राषि स्वीकृत करने, सड़क डामरीकरण कराने, पुलिया निर्माण कराने, पहुॅच मार्ग मरम्मत कराने, फौती दर्ज कराने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, पाईप लाईन विस्तार कराने, सिलाई मषीन दिलाने और खाद गोदाम निर्माण कराने आदि से संबंधित कुल 221 आवेदन कलेक्टर डॉ. मित्तर को सौंपे।

Tags:    

Similar News