आंधी से सैंकड़ों एकड़ गेहूं जली, एक की मौत

पंजाब में देर रात आए आंधी-तूफान से राज्य के कई जिलों में भारी नुक्सान हुआ है;

Update: 2017-04-23 16:27 GMT

अमृतसर| पंजाब में देर रात आए आंधी-तूफान से राज्य के कई जिलों में भारी नुक्सान हुआ है तथा खेतों में लगे बिजली के ट्रांस्फार्मर में निकली चिंगारियों से सैंकड़ों एकड़ में पक कर तैयार हो चुकी गेहूं की फसल जल कर राख जो गई जबकि तेज हवा से मकान की छत गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई।

देर रात आए तूफान से अमृतसर के अजनाला खण्ड के गांव ओठियां में खेतों में लगे बिजली के ट्रांस्फार्मर से चिंगारियां गिरने से सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। पुलिस तथा जिला प्रशासन मौके पर पहुंच कर नुक्सान का जायजा ले रहे हैं। एक अन्य घटना में बीती रात तेज तूफान आने के कारण पठानकोट के शास्त्री नगर में एक मकान की छत गिर गई।
छत का मलबा साथ ही स्थित झुग्गियों पर गिर गया। इससे झुग्गियों में मां-बाप के साथ सो रही एक बच्ची घायल हो गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले इस डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे में बच्ची के मां-बाप भी घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गढ़शंकर में तेज आंधी के कारण सड़कों पर पेड़, होर्डिंग और बोर्ड गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया। तेज आंधी से गेहूं की कटी हुई फसल को भी नुकसान पहुंचा।

Tags:    

Similar News