'अवैध रूप से' सीमा पार करने पर अमेरिका में सौ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
अमेरिका में पिछले तीन हफ्तों के दौरान सौ से अधिक बंगलादेशी नागरिकों को मेक्सिको से अमेरिका के टेक्सास राज्य में 'अवैध रूप से' सीमा पार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-13 14:55 GMT
ढाका। अमेरिका में पिछले तीन हफ्तों के दौरान सौ से अधिक बंगलादेशी नागरिकों को मेक्सिको से अमेरिका के टेक्सास राज्य में 'अवैध रूप से' सीमा पार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिका स्थित बंगलादेश उच्चायोग के मुताबिक गत सात सितंबर को दो नाबालिगों और तीन वयस्कों सहित पांच बंगलादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्त वर्ष में कुल 622 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 181 थी। बंगलादेशी नागरिक अधिकतर 18 और 35 की उम्र के बीच के युवा हैं जो 27,000 डॉलर का भुगतान कर अवैध तरीके से अमेरिक में घुसने की कोशिश करते हैं।