हास्य योग बहुत ही वैज्ञानिक है : गोपाल
ग्लोबल योग एलायंस द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हास्य योग शिविर आज समाप्त हो गया;
नई दिल्ली। ग्लोबल योग एलायंस द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हास्य योग शिविर आज समाप्त हो गया। यह शिविर 21-27 जून 2017 तक वरिष्ठ नागरिक उद्यान में आयोजित किया गया। शिविर में 200 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात योग गुरू एंव ग्लोबल योग एलायंस के अध्यक्ष डा. गोपाल थे। उन्होंने बताया कि हास्य योग बहुत ही वैज्ञानिक है और आज की व्यस्त जीवनचर्या में यह अत्यंत लाभकारी है। इससे न केवल शरीर बल्कि मन व आत्मा को अत्यंत शांति व प्रसन्नता मिलती है।
इस अवसर पर साधना निकेतन योगाश्रम जो कि दिल्ली का प्राचीनतम योगाश्रम है उनके अध्यक्ष हरिकांत त्यागी व महासचिव सुनील पंचोली ने भी अपने योग के अनुभव योग साधकों से साझा किए। कोयम्बटूर से पधारे हास्य योग विशेषज्ञ डॉ.बी.गोपालनंद का इस अवसर पर विशेष सम्मान किया गया।
योग के क्षेत्र में दिए गए उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए कुंती देवी, डॉ.कविता रानी, इन्द्रा पंचोली, शुभ शर्मा, संतोष दुबे व सुनील पाराशर को योगिराज ध्यान्धर योग सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल योग एलायंस के बाल योगियों द्वारा कलात्मक योग का मनोहारी प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।