मानव तस्करी एक संगठित अपराध है : विज

छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(अपराध अनुसंधान विभाग)आर.के. विज ने कहा हैं कि मानव तस्करी एक संगठित अपराध है,और यह पैसे के लिए किया जाता है। ;

Update: 2018-05-08 18:39 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(अपराध अनुसंधान विभाग)आर.के. विज ने कहा हैं कि मानव तस्करी एक संगठित अपराध है,और यह पैसे के लिए किया जाता है। 

 विज ने ‘‘मानव तस्करी की विवेचना, रेस्क्यू और पुनर्वास में पुलिस की भूमिका’’ विषय पर आज एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश भर से आये अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव तस्करी नया विषय नहीं है।समय-समय पर मानव तस्करी के तरीके और स्वरूप में बदलाव होता रहा है। मानव तस्करी पूरे विश्व स्तर पर होती है।

उन्होने कहा कि मानव तस्करी में विशेषकर गरीब देश के बच्चों को यूरोपीय देशों में भेजा जाता है।इसको ध्यान में रखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाए गए हैं, जिसमें मानव तस्करी में संलग्न अपराधियों के विरूद्ध किसी भी देश में कार्यवाही हो सकती है।उन्होने कहा कि समय-समय पर शासन द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिए कानून में संशोधन किया गया है।इसके बाद भी पुलिस अधिकारियों की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। 

 विज ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य भर के प्रत्येक थाने के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के पिछले एक-दो वर्षों में दर्ज गुमशुदा बच्चों के प्रकरणों का अध्ययन करें कि किन-किन प्रकरणों में अपराधियों को सजा मिली और यदि अपराधी न्यायालय से बरी हो गया तो उसमें पुलिस की कहां चूक हुई, इस चूक का निराकरण करने का प्रयास होना चाहिए। 

Tags:    

Similar News